PSL 2023: पाकिस्तान में इन दिनों PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है। इस लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। कोई गेंद से कमाल दिखा रहा है तो कोई बल्ले से तबाही मचा रहा है। रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के 32 साल के तेज गेंदबाज ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर फखर जमां क्लीन बोल्ड हो गए।
Aamer Yamin कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर ही लाहौर कलंदर के सलामी बल्लेबाज का खेल कर दिया। जिस गेंद पर फखर जमां आउट हुए उस पर वह छक्का कूटने चले थे, इसके लिए जोरदार बल्ला भी घुमाया था, लेकिन तेज रफ्तार गेंद ने उन्हें चमका दिया और गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद वह खुद हैरान रह गए।
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया पर मंडराने लगा बाहर होने का खतरा, फाइनल में भारत के साथ ये टीम खेल सकती है मुकाबला!
फखर जमां ने बनाए 12 रन, टीम को मिली हार
फखर जमां ने 12 गेंद में 2 चौकों की मदद से कुल 15 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और फखर जमां की टीम लाहौर कलंदर 118 रन पर सिमट गई। करांची किंग्स के लिए अकीफ जावेद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए।
और पढ़िए – वाह क्या bowled है…तूफानी शॉट खेलने गए थे हैदर अली, स्पिनर ने खेल कर दिया, देखें
Karachi Kings vs Lahore Qalandars मैच का पूरा हाल
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आठवां मुकाबला करांची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच खेला गया। इस मौच में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने आई कराची किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में लाहौर कलंदर की टीम 17.3 ओवर में 118 रन बना सिमट गई और 67 रनों से मुकाबला हार गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें