Priyansh Arya: आईपीएल 2025 में अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी के चलते खूब सुर्खियां बटोरने वाले प्रियांश आर्या लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में रंग जमाने के बाद जब प्रियांश को इंडिया-ए की तरफ से खेलने का चांस मिला, तो वह इस मौके को पूरी तरह से भुनाने में सफल रहे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कंगारू बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ करते हुए जोरदार शतक ठोका. प्रियांश ने अपना अर्धशतक 60 गेंदों में पूरा किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अगली 22 गेंदों पर पचास रन ठोकते हुए सेंचुरी जड़ डाली.
प्रियांश आर्या ने ठोका शतक
कानपुर में खेले गए पहले अनौपचारिक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंडिया-ए को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. भारतीय टीम की ओर से पारी का आगाज करने उतरे प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह. दोनों ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी और कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. पहले विकेट के लिए प्रियांश-प्रभसिमरन ने मिलकर 20.3 ओवर में 135 रन जोड़े.
---विज्ञापन---
प्रियांश शुरुआत में संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 60 गेंदें खेलीं. हालांकि, अर्धशतक पूरा होने के साथ ही युवा बल्लेबाज ने अपने गेयर बदला. प्रियांश ने अगली 22 गेंदों में 50 रन बनाते हुए 82 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. अपनी इस इनिंग के दौरान प्रियांश ने 11 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वहीं, प्रभसिमरन ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 53 गेंदों पर 56 रन जड़े. उन्होंने 6 बार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया, तो 2 दफा बॉल को हवाई यात्रा पर भेजा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND-W vs PAK-W: फिर मैदान पर होगी टीम इंडिया की पाकिस्तान से टक्कर, इस दिन होगा महामुकाबला, नोट कर लीजिए तारीख
पहली बार मिला है मौका
प्रियांश आर्या को इंडिया-ए की तरफ से खेलने का यह पहली बार मौका मिला है,जिसे वह पूरी तरह से भुनाने में सफल रहे हैं. प्रियांश को पहले वनडे के लिए ही टीम में शामिल किया गया है. इसके बाद दूसरे और तीसरे वनडे के लिए अभिषेक शर्मा टीम में लौट आएंगे. आईपीएल 2025 में प्रियांश ने अपनी बैटिंग से हर किसी को खासा प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें:-NZ vs AUS: Mitchell Marsh की तूफानी पारी के आगे फीका पड़ा रॉबिन्सन का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की धमाकेदार जीत
पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रियांश ने अपने डेब्यू सीजन में ही 17 मैचों में 475 रन ठोक डाले थे. इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली थी, जबकि वह 2 फिफ्टी लगाने में भी सफल रहे थे.