Chandigarh vs Maharashtra: भारतीय टीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ पिछले सीजन आईपीएल 2025 में अनसोल्ड हो गए थे. जिसके कारण ही उनके करियर पर ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा था. जिसके कारण ही मुंबई की टीम छोड़कर उन्होंने महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. जिसे अब सही साबित करते हुए शॉ ने चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक जड़ दिया है. लगातार दूसरे मैच में पृथ्वी ने दूसरी पारी के दौरान बल्ले का कारनामा दिखाया है.
पृथ्वी शॉ ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक
महाराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपना दूसरा मैच चंडीगढ़ के खिलाफ खेल रही है. जहां पर पहली पारी में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 9 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बनाए. जिसके कारण ही उनके ऊपर दबाव बढ़ गया था. जिसे कम करते हुए दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 156 गेंदों में नाबाद 222 रन बना डाले. इस पारी में उन्होंने 29 चौके और 5 छक्के भी जड़े.
---विज्ञापन---
शॉ ने 142.31 के स्ट्राइक रेट से रणजी ट्रॉफी में बल्लेबाजी करके गेंदबाजों के मन में डर फैला दिया. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे. जवाब में चंडीगढ़ की टीम 209 रनों पर ही सिमट गई. महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए और पारी घोषित कर दी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-विराट को ‘आखिरी’ बार देख फूट-फूटकर रोया ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर, VIDEO वायरल
पहले मैच में भी शॉ ने खेली थी अहम पारी
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में पृथ्वी शॉ अपना खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 102 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली थी. जिस अंदाज में वापसी के बाद पृथ्वी शॉ खेल रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि फिलहाल उनका पहला लक्ष्य आईपीएल 2026 में किसी तरह वापसी है. जिसके कारण ही हाल के समय में उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी बहुत ज्यादा काम किया है. अगर किसी अंदाज में इस रणजी के सीजन में शॉ का बल्ला चला तो टीम इंडिया में वापसी भी बहुत जल्द हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया को हराने के लिए भारतीय मूल का खिलाड़ी लाया ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए बनाया ये मास्टरप्लान