World Championship of Legends: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 2 ऐसे मौके आए, जब इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमें आमने-सामने आई। दोनों ही मौके पर युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया। एक टूर्नामेंट में 2 बार बेइज्जत होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब बेहद निराश है। जिसके कारण ही अब उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस टीम पर एक्शन लेने का फैसला किया है।
पीसीबी ने लिया बड़ा फैसला
WCL 2025 में हुई बेइज्जती के बाद पीसीबी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट से बैन कर दिया है। अब अगले सीजन में पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में नहीं नजर आएगी। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता है कि प्राइवेट लीग में पाकिस्तान के नाम से कोई भी टीम नहीं खेले। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी और नाम से इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने एक बैठक करके ये बड़ा फैसला किया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान की टीम ने बैक टू बैक 2 बार फाइनल खेला है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे हैं।
---विज्ञापन---
एशिया कप में हो सकता है भारत-पाकिस्तान मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के बाद अब एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने खेलने वाली है। पीसीबी का मानना है कि प्राइवेट लीग में बहुत ज्यादा आईसीसी का दखल नहीं होता है, जिसके कारण ही भारत के मना करने पर एक्शन नहीं लिया जा सकता है। इसी वजह से पीसीबी ऐसी लीग में पाकिस्तान के नाम के इस्तेमाल के खिलाफ है। अगर किसी प्राइवेट लीग में पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल करना है, तो ओनर को पीसीबी से परमिशन लेनी होगी।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यूँ ही कोई सर रवींद्र जडेजा नहीं बन जाता! विश्वास ना हो तो देख लो आँकड़े