TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

IND vs NZ: संजू को करो बाहर, इस खिलाड़ी को दो पांचवें टी-20 में मौका, पूर्व भारतीय प्लेयर ने की मांग

Parthiv Patel on Sanju Samson: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संजू सैमसन की हालिया फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में सैमसन 4 मैचों में अब तक महज 40 रन ही बना सके हैं.

Parthiv Patel wants Ishan Kishan to play IND vs NZ 5th T20I

Parthiv Patel on Sanju Samson: संजू सैमसन के लिए इन दिनों कुछ भी सही नहीं घटा रहा है. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में चुने जाने के बाद से संजू का फॉर्म शो जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी सैमसन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.

संजू ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन 15 गेंदों में 24 रन बनाने के बाद वह अपना विकेट फेंककर चलते बने. संजू की गिरती फॉर्म को देखते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने पांचवें टी-20 में सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग की है.

---विज्ञापन---

'संजू की जगह दो ईशान को मौका'

पार्थिव पटेल ने जियोहॉटस्टार के शो पर बात करते हुए कहा, "अगर मैं भारत के थिंक टैंक का हिस्सा होता, तो मैं सीरीज के आखिरी टी-20 मैच के लिए संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका देता. मैं संजू को बेंच पर बैठाकर ईशान को खिलाता. अगर मैं चाहता हूं कि ईशान टी-20 वर्ल्ड कप में मेरे मुख्य विकेटकीपर रहें, तो मैं उन्हें पांचवें टी-20 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्मअप मैच के लिए कीपिंग ग्लव्स जरूर देता."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिना मैदान पर उतरे ही ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पाकिस्तान का मजाक! घर में ही बेइज्जत महसूस करेगा पड़ोसी मुल्क

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने आगे कहा, "इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि तिलक वर्मा वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे और रिपोर्ट्स ऐसा कह रही हैं कि वह हो भी जाएंगे. अगर वह पूरी तरह से फिट रहते हैं, तो उनके लिए आपको एक स्पॉट चाहिए होगा. ऐसे में अगर फैसला आना है, तो इंतजार क्यों करना? ईशान किशन को आखिरी टी-20 में संजू सैमसन की जगह खिलाओ."

4 मैचों में 40 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन का हाल बेहाल रहा है. चार मैचों में संजू अब तक कुल मिलाकर महज 40 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 24 रन रहा है. तीसरे टी-20 में तो विकेटकीपर बैटर गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गया था. वर्ल्ड कप से पहले सैमसन की गिरती फॉर्म उनके खिलाफ जा सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---