India vs Pakistan: एशिया कप में सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के मैच में पाक कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जबकि टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी। आज भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है।
टीम इंडिया में लंबे समय बाद केएल राहुल की भी वापसी हुई है। जबकि श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वही मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। फाइनल के लिए आज का मुकाबला टीम इंडिया के लिए अहम माना जा रहा है।
टॉस के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करना चाह रहा हूं. सामने चुनौती होगी, लेकिन जिस तरह हम लोगों ने पिछली बार बल्लेबाजी की थी, उससे हमें आत्मविश्वास मिलता है। हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है, लेकिन एक समय में एक चीज पर ध्यान देना चाहिए। (बारिश में देरी पर) यह खेल की प्रकृति है, इससे हमें तैयारी के लिए अच्छा समय मिला और अब हम अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे। दो बदलाव - बुमरा की वापसी और एक ज़बरदस्ती बदलाव, श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन है इसलिए केएल राहुल उनकी जगह आए हैं।
वहीं बाबर आजम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि थोड़ी नमी है, हमें उसका उपयोग करने की जरूरत है। हमेशा, भारत पाकिस्तान उच्च तीव्रता वाला होता है, लेकिन हम इसे मैच दर मैच ले जाएंगे। एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इसी पर है।' कोई बदलाव नहीं।
ये भी देखें: WC 2023 से पहले NZ को झटका, Team से बाहर हुए तूफानी गेंदबाज Adam Milne, खेलना मुश्किल