TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

World Cup 2023: पाकिस्तान की जीत से एक टीम को सेमी फाइनल में मिली एंट्री, देखें Points Table का हाल

PAK को DLS Method के तहत NZ के खिलाफ 21 रन से जीत मिली है। PAK के इस जीत से अफ्रीका को फायदा हुआ है और वह सेमी फाइनल में प्रवेश कर गई है।

World Cup Trophy
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में ग्रीन टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रन से जीत मिली। पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा फायदा हुआ है। वह सेमी फाइनल में पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम से पहले मेजबान भारतीय टीम ने सेमी फाइनल का टिकट कटाया था।

पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ इस तरह है अंकतालिका:

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। ग्रीन टीम ने टूर्नामेंट में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसके नाम आठ अंक (0.036) हैं। यह भी पढ़ें- बाबर आजम का वर्ल्ड कप में तहलका, मिस्बाह का तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तान के लिए बने खास वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद कीवी टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। न्यूजीलैंड को अपने आठ मुकाबलों में चार जीत एवं चार हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम के नाम आठ अंक (0.398) हैं।

भारत टॉप पर काबिज:

अंकतालिका में पहले स्थान पर मेजबान टीम भारत स्थित है। ब्लू टीम को अपने सभी (सात) मुकाबलों में जीत मिली है। यही वजह है कि वह 14 अंकों (2.102) के साथ टॉप पर काबिज है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के तीन-तीन मुकाबले शेष:

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अभी तीन-तीन मुकाबले शेष बचे हैं। इसके अलावा भारत और अफ्रीका को दो-दो मुकाबले खेलने हैं, जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक-एक मैच शेष हैं। अन्य टीमों के भी अभी मैच शेष हैं। ऐसे में आगामी मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---