TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की टी20 टीम का हुआ ऐलान, बाबर आजम सहित 6 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

Pakistan Cricket Team: पूर्व कप्तान बाबर आजम सहित कई स्टार खिलाड़ियों का कमबैक नहीं हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके पाकिस्तान की युवा टीम अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी। सलमान अली आगा की कप्तानी में टीम बड़े बदलाव करती हुई नजर आ रही है।

Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की टीम 20 जुलाई से बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है। इस सीरीज में कुल 3 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। बांग्लादेश दौरे के लिए अब पाकिस्तान की टी20 टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए भी पूर्व कप्तान बाबर आजम सहित कई स्टार खिलाड़ियों का कमबैक नहीं हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके पाकिस्तान की युवा टीम अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी। सलमान अली आगा की कप्तानी में टीम बड़े बदलाव करती हुई नजर आ रही है।

स्टार खिलाड़ियों की नहीं हुई टीम में वापसी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए स्टार खिलाड़ियों की वापसी होनी थी। हालांकि टीम के ऐलान होने के बाद सभी रिपोर्ट्स गलत साबित हुईं। बाबर आजम के अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी की भी वापसी नहीं हुई है। वहीं इंजरी के कारण शादाब खान, नसीम शाह और हारिस रऊफ भी टीम में नहीं नजर आ रहे हैं। कप्तान सलमान अली आगा से उम्मीदें बढ़ी हुई हैं। युवा खिलाड़ी हसन नवाज और सुफियान मुकीम पर इस सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। अहमद दानियाल को इस सीरीज में मौका मिला है। पाकिस्तान की टीम इस बदलाव के दौर में हर सीरीज में नए खिलाड़ियों को आजमा रही है।

---विज्ञापन---

यहां पर देखें पाकिस्तान की टी20 टीम 

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकिम.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लिश सरजमीं पर मचाया तहलका, लगातार 3 मैचों में जड़ दिया धमाकेदार शतक


Topics:

---विज्ञापन---