T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नक़वी ने एक बयान दिया था जिससे अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि पाक टीम विश्व कप के लिए भारत आएगी या नहीं. अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार पीसीबी की तरफ से किट लॉन्च इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है. आईसीसी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पाक टीम इस विश्व कप में पाक टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलने वाली है.
बांग्लादेश के समर्थन में उतरा पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी और बांग्लादेश के बीच हुए विवाद में बांग्लादेश के साथ खड़ा हुआ नजर आया है. बांग्लादेश की तो आईसीसी विश्व कप 2026 से छुट्टी हो चुकी है और अगर पाकिस्तान की हरकत नहीं सुधरती है तो आईसीसी पीसीबी के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेती हुई नजर आएगी. इसको लेकर पहले ही चेतावनी भी दी जा चुकी है. बांग्लादेश की मागों को लेकर पाकिस्तान ने लगातार उनका साथ दिया. हालांकि, उनके अलावा और कोई भी क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश की तरफ खड़ा नजर नहीं आया. ऐसा पहली बार नहीं है जब भारत की बात आते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी राह अलग चुन लेता है.
---विज्ञापन---
हो चुका है विश्व कप से लिए टीम का ऐलान
पाकिस्तान की तरफ से टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलने के लिए उतरेगी. पाक टीम को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. इस मैच को खेलने के लिए टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी.
---विज्ञापन---