Accusations Against Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। दानिश कनेरिया ने अफरीदी पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है। दानिश ने ट्वीट करते हुए अफरीदी पर यह आरोप लगाया है। दानिश ने एक वीडियो का हवाला देते हुए यह भी कहा कि जब अफरीदी अपनी ही बेटी के साथ ऐसा कर सकते हैं, तो सोचिए उन्होंने मुझपर धर्म परिवर्तन करने का कितना दबाव बनाया होगा।
'पूजा कर रही बेटी को अफरीदी ने डांटा'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कनेरिया ने आज यानी शुक्रवार को अफरीदी का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अफरीदी कहते हैं कि एक बार मेरी बेटी टीवी पर स्टार प्लस चैनल देख रही थी और टीवी के सामने खड़ी होकर एक थाली लेकर आरती कर रही होती है। इससे मुझे इतना गुस्सा आया कि मैंने जोर से टीवी में मारा, इससे टीवी गिर कर फूट गया। उन्होंने आगे कहा कि मैं इसलिए अपनी पत्नी को बोला करता था कि बच्चों को टीवी मत देखने दो, तुम अकेले देख लो।
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli Diet: विश्व कप के दौरान कोहली का क्या है Diet Plan, होटल के शेफ का खुलासा'यूपी में आपके अब्बू योगी आदित्यनाथ हैं'
दिनेश कनेरिया ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए लिखा अफरीदी अपनी ही बेटी पर इतना गुस्सा कर बैठे की उन्होंने टीवी तोड़ दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी बेटी पूजा कर रही थी। जरा सोचिए अगर वह अपनी मासूम बेटी के साथ ऐसा कर सकता है, तो मेरे साथ कैसा व्यवहार करता होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं बच गया, क्योंकि मेरे पास भगवान राम का आशीर्वाद है। आप अपना ख्याल रखना, क्योंकि यूपी में आपके अब्बू योगी आदित्यनाथ हैं।