Pakistan vs South Africa 1st T20I: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टी20 सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जहां पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लंबे समय के बाद बाबर आजम की टी20I टीम में वापसी हुई है.
लेकिन असली सरप्राइज तब मिला जब पाकिस्तान की टीम मैदान पर अपनी पारंपरिक ग्रीन जर्सी की जगह पिंक जर्सी में उतरी. ये नजारा देखकर फैंस हैरान रह गए और सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर पाक टीम पिंक जर्सी में क्यों खेल रही है? तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की बड़ी वजह.
---विज्ञापन---
पाकिस्तानी टीम ने क्यों पहनी पिंक जर्सी?
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि टीम पहला टी20 मैच ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस को समर्पित करेगी. इसी वजह से खिलाड़ियों ने पिंक जर्सी पहनी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ ने पिंक रिबन भी लगाया. यह कदम लोगों में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से उठाया गया है. इतना ही नहीं, लाइव मैच के दौरान कमेंटेटर भी जागरूकता मैसेज साझा करेंगे. पीसीबी ने क्रिकेट के जरिए एक नेक संदेश देने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- रुतुराज गायकवाड़ ने दिखाया Prithvi Shaw के लिए बड़ा दिल! फैन्स बोले- धोनी की राह पर CSK के नए कप्तान
बाबर आजम और नसीम शाह की हुई वापसी
वहीं, इस मुकाबले में पाकिस्तान के दो स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और नसीम शाह की टीम में वापसी देखने को मिला है. दोनों को एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब वो फिर से एक्शन में दिख रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों के बिना खेल रही है. इस मैच में प्रोटियाज टीम की ओर से टोनी डी जॉर्जी ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है, जो पहले ही टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं.
PAK vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पाकिस्तान - सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद.
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्जके, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, लिजाद विलियम्स, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.