Pakistan's 'No Handshake' Viral Video Against Team India: पीसीबी एक बार फिर घटिया हरकत पर उतर आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में बीसीसीआई और टीम इंडिया पर इस बात को लेकर तंज कसा है कि उन्होंने पड़ोसी देशों की टीमों के बीच होने वाले मैचों में हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. नो-हैंडशेक विवाद पिछले साल शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है.
टीम इंडिया नहीं कर रही हैंडशेक
एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में गेम के पहले और बाद में के सभी फॉर्मेलिटीज से परहेज किया. इसी अप्रोच को भारत के अंडर-19 और वुमेंस टीमें भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने-अपने मैचों में अपनाती रही.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने
---विज्ञापन---
पाकिस्तान ने पोस्ट किया घटिया वीडियो
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पीसीबी ने आगामी पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए एक प्रमोशनल वीडियो में इस विवाद को फिर से उछाला है. एडवरटाइजमेंट में पाकिस्तान की मेहमाननवाजी को दिखाया गया है और इसमें भारत पर एक तंज भी शामिल है. एक सीन में, एक ऑस्ट्रेलियन टूरिस्ट एक टैक्सी ड्राइवर के साथ हाथ मिलाना भूल जाता है, फिर ड्राइवर कमेंट करता है, 'हैंडशेक भूल गए आप, लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे.' इसके बाद दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं.
यह भी पढ़ें- शशि थरूर की बात पर छलका गौतम गंभीर का दर्द, इशारों-इशारों में किस पर निशाना साध गए टीम इंडिया के हेड कोच?
दिख रही PCB की फ्रस्ट्रेशन
इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में पाकिस्तान के टी-20I कप्तान सलमान अली आगा को भी दिखाया गया है. जाहिर सी बात है जब से टीम इंडिया ने सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ मैचेज में 'हैंडशेक' से इनकार किया है, तब से पीसीबी में नाराजगी साफ नजर आ रही है. इसका जीता जागता सबूत ये वीडियो है.