PAK vs AUS 1st T20I: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 22 रनों से हराया. मेजबान टीम से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी. टीम की ओर से कैमरून ग्रीन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि बार्टलेट ने अंतिम ओवरों में 25 गेंदों में 34 रन जड़े. हालांकि, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल में विकेट झटके, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य के 22 रन दूर रह गई.
फ्लॉप रहा कंगारू बैटिंग ऑर्डर
पाकिस्तान से मिले 169 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अच्छी लय में दिखाई दे रहे कप्तान ट्रेविस हेड भी 13 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने. कैमरून ग्रीन ने कुछ समय तक एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 31 गेंदों में 36 रन जड़े. डेब्यू मैच में मैट रेनशॉ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 15 रन बनाकर चलते बने.
---विज्ञापन---
कूपर कोनोली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, तो जोश फिलिप भी महज 12 रन बनाकर आउट हुए. अंतिम ओवरों में जेवियर बार्टलेट ने 25 गेंदों में 34 रन जड़े, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके. गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए. अबरार काफी किफायती रहे और उन्होंने 4 ओवर में महज 10 रन खर्च किए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शिवम दुबे ने मैनेजमेंट के इन 2 सदस्यों को दिया सफलता का सारा श्रेय, बताया कैसे बदल गया उनका खेल
अयूब-आगा ने खेली दमदार पारी
इससे पहले पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच की पहली ही गेंद पर साहिबजादा फरहान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सैम अयूब और सलमान आगा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. अयूब 22 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान सलमान 27 गेंदों में 39 रन बनाकर चलते बने. बाबर आजम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह 24 रन बनाने के बाद एडम जम्पा के जाल में फंस गए.
इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए. जम्पा ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट अपनी झोली में डाले. उन्होंने सैम अयूब, सलमान आगा, बाबर आजम और उस्मान खान को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, जेवियर बार्टलेट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए.