नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के बाद 9 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को एक गुड न्यूज मिल गई है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
रऊफ ने दिया फिटनेस टेस्ट
रऊफ मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए। वह पिछले महीने रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें श्रृंखला के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन श्रृंखला के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करने के लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट में शामिल होने के लिए भी कहा गया था।
औरपढ़िए-IND vs SL: Deepak Hooda ने मचाया गदर..ठोक डाले 4 तूफानी छक्के, देखें
दो किमी रनिंग, तीन ओवर फेंके
अपने फिटनेस टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कराची में नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना पहुंचे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डीकॉन और ट्रेनर ड्रिकस साइमन ने लंच और टी ब्रेक के दौरान रऊफ के फिटनेस टेस्ट की निगरानी की। इसके साथ ही दो किलोमीटर तक रनिंग टेस्ट के दौरान उनका निरीक्षण किया। 29 वर्षीय गेंदबाज ने लंच ब्रेक के दौरान पांच ओवर और टी ब्रेक के दौरान तीन ओवर फेंके।
वनडे सीरीज के लिए 24 संभावित खिलाड़ी
सूत्रों ने कहा कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनके फिटनेस टेस्ट पर फैसला लेने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मेडिकल पैनल तेज गेंदबाज का एंड्यूरेंस टेस्ट करेगा। उल्लेखनीय है कि चीफ सलेक्टर बनने के बाद शाहिद अफरीदी एक के बाद एक कई फैसले लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 24 संभावित खिलाड़ियों की टीम चुनी है। जिसमें 6 नए खिलाड़ी शामिल हैं। देखना होगा कि हारिस रऊफ फिटनेस टेस्ट पास कर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं या नहीं।
औरपढ़िए -IND vs SL: अंपायर पर भड़क गए दीपक हुड्डा, ऐसा क्या कहा कि जमकर हो रही है आलोचना?औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें