TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: नजम सेठी ने दिया धोखा! वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर गिना दीं ये शर्तें

नई दिल्ली: पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिल चुकी है। साथ ही उसका ‘हाइब्रिड मॉडल’ भी अप्रूव हो गया है जिसके तहत पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी भी इस फैसले से खुश दिखाई दिए थे और उम्मीद थी कि पीसीबी भारत में […]

Najam Sethi PCB
नई दिल्ली: पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिल चुकी है। साथ ही उसका 'हाइब्रिड मॉडल' भी अप्रूव हो गया है जिसके तहत पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी भी इस फैसले से खुश दिखाई दिए थे और उम्मीद थी कि पीसीबी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की भागीदारी को कंफर्म करेगी, लेकिन अब उन्होंने पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है।

सरकार से मंजूरी के बाद ही कर सकेंगे कंफर्म

सेठी का कहना है कि इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी सरकार से मंजूरी के बाद ही कंफर्म होगी। सेठी के अनुसार, बोर्ड ने आईसीसी को इस साल के एकदिवसीय विश्व कप के ड्राफ्ट शेड्यूल के जारी होने के बाद इस बात पर जोर देने के लिए लिखा है कि वे शेड्यूल को मंजूरी नहीं दे सकते।

भारत की सरकार तय करती है कि वे कब खेलेंगे

सेठी ने कहा- हमने आईसीसी को लिखा है कि हम विश्व कप कार्यक्रम को स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दे सकते। यह हमारी सरकार का फैसला है, जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कब खेलेंगे। हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि क्या हम अहमदाबाद में खेलेंगे।

दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा फैसला

सेठी ने आगे कहा- जब समय आएगा, पहले यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी कि हम कहां जाएंगे। हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है। लीग चरण के दौरान पाकिस्तान को पांच स्थानों पर खेलना है। उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है।


Topics:

---विज्ञापन---