TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद, विराट को पत्नी अनुष्का से मिला ‘खास नाम’

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलने के बाद विराट को पत्नी अनुष्का से नया नाम मिला है। क्या आप जानते है विराट का नया नाम?

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। कमाल की फॉर्म में दिख रहे विराट कोहली हर मैच में टीम के लिए रन बना रहे हैं और मुश्किल समय में टीम को बाहर निकालकर जीत दिला रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट की मैच जीताऊ पारी के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कोहली को नया नाम दे डाला। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी सा वायरल हो रही है।

अनुष्का ने दिया विराट को नया नाम

न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। इस मैच में उन्होंने 104 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली और टीम को मैच जीताया। इस दौरान विराट ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में 3 हजार रन भी पूरे किए। मैच जीतने के बाद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके कोहली को नया नाम दिया। कोहली की पारी की एक क्लिप साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा कि, 'ऑलवेज प्राउड ऑफ यू', और 'स्टॉर्म चेज़र'। अनुष्का द्वारा कोहली को दिया गया ये नाम फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली अब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। ये भी पढ़ें:- PAK vs AFG: ‘पाकिस्तान बनाम भीड़ हो रहा है विश्व कप का मुकाबला’…मैच से पहले बोले शोएब अख्तर, Watch Video

भारत ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

धर्मशाला में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की। जबकि न्यूजीलैंड की ये इस टूर्नामेंट में पहली हार थी। 20 साल के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड को हराया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अब यहां से टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी आसान हो गया है। अब टीम इंडिया अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।


Topics:

---विज्ञापन---