TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर को मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड, सामने आई मजेदार तस्वीरें

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही टीम इंडिया ने तीन कैच छोड़े हो लेकिन श्रेयस अय्यर ने शानदार फील्डिंग की।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। हर मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तरफ से शानदार फील्डिंग देखने को मिलती हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही भारतीय टीम की फील्डिंग थोड़ी खराब रही हो और टीम ने तीन कैच छोड़े हो लेकिन मैच में पहला और शानदार कैच पकड़कर श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेस किया। श्रेयस ने डाइव लगाकर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉन्वे का शानदार कैच लपका था।

धर्मशाला में बेस्ट फील्डर बने श्रेयस

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मैच धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में शानदार कैच पकड़ने के लिए श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर का अवार्ड मिला है। जिसकी मजेदार तस्वीरें टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से सामने आई है। तस्वीरों में रवींद्र जडेजा अपने हाथों से श्रेयस को मेडल पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद, विराट को पत्नी अनुष्का से मिला ‘खास नाम’ बता दें, पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार फील्डिंग करने के लिए ये मेडल रवींद्र जडेजा को मिला था और हर मैच में ये मेडल अब ऐसे ही घूमता रहेगा। मैच के बाद धर्मशाला में अवॉर्ड की घोषणा के लिए बीसीसीआई ने 'स्पाइडर कैम' का इस्तेमाल किया और पुरस्कार की घोषणा के लिए पूरी टीम को बाहर आने के लिए कहा गया। जब यह पता चला कि श्रेयस अय्यर पुरस्कार जीतेंगे तो पूरी टीम बेहद उत्साहित थी।

भारत ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

धर्मशाला में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की। जबकि न्यूजीलैंड की ये इस टूर्नामेंट में पहली हार थी। 20 साल के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड को हराया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अब यहां से टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी आसान हो गया है। अब टीम इंडिया अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।


Topics:

---विज्ञापन---