ODI World Cup 2023 NZ vs SA: विश्व कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल के नजरिए से ये मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दोनों टीमों ने अपने-अपने 6-6 मैच खेले है जिसमें से न्यूजीलैंड को 2 और साउथ अफ्रीका को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आज जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाएगी।
आंकड़ों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
विश्व कप इतिहास की बात करें तो साउथ अफ्रीका पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है। साल 1999 के बाद से विश्व कप इतिहास में साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई है। 2011 और 2015 के विश्व कप में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका का फाइनल खेलने का सपना तोड़ा था।
न्यूजीलैंड ने साल 2015 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ये मैच बेहद ही रोमांचक था और इस हार को अफ्रीका कभी भुला नहीं पाएगी। इससे पहले साल 2011 के विश्व कप क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने ही साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो, यहां न्यूजीलैंड पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी पड़ता है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 71 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 41 मैच साउथ अफ्रीका और 25 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
इसके अलावा विश्व कप में ये कहानी बदल जाती है। विश्व कप में ये दोनों टीमें 8 बार भिड़ी है जिनमे से 6 मैचों में न्यूजीलैंड और महज 2 में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की है। बता दें, आखिरी बार ये दोनों टीमें साल 2019 के विश्व कप में ही आमने-सामने हुई थी और उस मैच में न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती हैं