NZ vs AUS T20I Series: न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली चैपल-हेडली T20I सीरीज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑलराउंडर जिमी नीशम को टीम में शामिल किया गया है. रचिन के चेहरे पर चोट है. वो 30 सितंबर को बे ओवल (टौरंगा) में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए. कैच पकड़ने की कोशिश में बाउंड्री बोर्ड से टकरा गए.
इस हादसे में उनके चेहरे पर गहरा कट लग गया, खासकर ऊपरी होंठ और नाक के पास. गंभीर चोट के चलते उन्हें टांके लगाने पड़े और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा. रचिन के नाम टी20 के 30 मैचों में 452 रन दर्ज हैं, जबकि 14 विकेट भी निकाले हैं.
---विज्ञापन---
कोच ने दिया अपडेट
टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने 'हम सभी रचिन के सीरीज से बाहर होने से बहुत निराश हैं. उनके ऊपरी होंठ और नाक के हिस्से में गंभीर चोट लगी है, जिसके लिए विशेषज्ञ और जटिल टांके लगाने पड़े और उन्हें ठीक होने में समय लगेगा, रचिन निश्चित रूप से हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए उन्हें दो हफ़्ते में इंग्लैंड सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहने के उद्देश्य से ठीक होने के लिए घर भेजने का निर्णय लिया गया.'
---विज्ञापन---
नीशम की हुई एंट्री
बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रचिन की जगह टीम में जिमी नीशम को शामिल किया है. इस खिलाड़ी ने अब तक 84 T20I मैच खेले हैं और हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे थे. कोच वॉल्टर ने उनके चयन पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनका अनुभव और ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए अहम साबित होगा.
कब होगी रचिन की वापसी?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि रचिन की वापसी कब होगी. माना जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं. यह सीरीज 18 अक्टूबर से शुरू होगा. फिर 26 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच इंग्लैंड और कीवी टीम के बीच 3 वनडे भी खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला T20I मैच- 1 अक्टूबर (बे ओवल, टौरंगा)
- दूसरा T20I मैच- 3 अक्टूबर (बे ओवल, टौरंगा)
- तीसरा और आखिरी T20I मैच- 4 अक्टूबर (बे ओवल, टौरंगा)
ये भी पढ़ें: ILT20: इस टीम ने चमकाई पीयूष चावला की किस्मत, 38 साल की उम्र में यहां दिखाएंगे जलवा