Kane Williamson Retired T20I: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने अचानक टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है और इसके चार महीने पहले ही उनका ये फैसला एकदम हैरान करने वाला है. उन्होंने अपने इस निर्णय द्वारा फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. विलियमसन काफी सालों से टी20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा रहे हैं और अब उनकी कमी जरूर टीम में खलेगी.
केन विलियमसन ने लिया टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास
केन विलियमसन ने अक्टूबर 2011 में न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था. इसके बाद से वो टीम का अहम हिस्सा बन गए और उन्होंने खूब रन बनाए. विलियमसन ने टी20 में न्यूजीलैंड की कप्तानी भी की और उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी में आखिरी बार न्यूजीलैंड का नेतृत्व किया था. इसके बाद से वो इस फॉर्मेट से ब्रेक पर थे. सभी ये मानकर चल रहे थे कि विलियमसन फरवरी 2026 से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे और फिर इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट से मात्र चार महीने पहले ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- World Cup 2025 फाइनल से पहले सूर्या बिग्रेड ने भारतीय महिला खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, वायरल हुआ वीडियो
---विज्ञापन---
केन विलियमसन ने क्यों लिया रिटायरमेंट?
विलियमसन ने संन्यास लेने का कारण बताते हुए कहा, 'मैं सारी यादों और अनुभव के लिए खुद को खुशनसीब मानता हूं. ये मेरे और टीम के लिए सही समय है. मेरा रिटायरमेंट अगली सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को क्लैरिटी देगा. टी20 में हमारे पास काफी टैलेंट है और अब उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना जरुरी है. अब इस फॉर्मेट में टीम को आगे बढ़ाने का समय है और मैं उनका सपोर्ट करता रहूंगा.'
केन विलियमसन का T20I में प्रदर्शन
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 93 मैचों में हिस्सा लिया और 2575 रन बनाए हैं. उन्होंने 33.44 के औसत से बल्लेबाजी की है और उनका स्ट्राइक रेट 123.08 का रहा है. उन्होंने T20I में 18 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 95 का रहा है.
ये भी पढ़ें:- संजू सैमसन और केएल राहुल बदल सकते हैं IPL टीम, आगामी सीजन से पहले होगा बड़ा उलटफेर