Nepal Group Camp Squad: नेपाल की टीम भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेकरार है. आईसीसी वेबसाइट के मुताबिक, नेपाल ने 24 खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की है जो इस मेगा इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट से पहले एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे. ये टीम इस कैंप का इस्तेमाल अगले साल होने वाले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए अपनी फाइनल टीम तय करने के लिए करेगी, जिसमें सेलेक्टर्स को 20-ओवर के इस टूर्नामेंट के अगले एडिशन से पहले ग्रुप को 15 खिलाड़ियों तक कम करना होगा. मेजबान भारत ने पहले ही उन 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है जो टूर्नामेंट में खेलेंगे, और ऐसा करने वाली वो पहली टीम थी जिसने अपने स्क्वाड को पब्लिक किया है.
बेहतरीन खिलाड़ियों पर भरोसा
नेपाल ने उन 16 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है जिन्होंने सितंबर और अक्टूबर में टी-20 इंटरनेशल सीरीज में वेस्ट इंडीज़ को 2-1 से हराने में अच्छा प्रदर्शन किया था, और 8 और खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनमें शेर मल्ला, बिनोद भंडारी, अविनाश बोहरा और बशीर अहमद शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में नेपाल प्रीमियर लीग में इम्प्रेस किया था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- Year Ender: 2025 में इन भारतीय क्रिकेटर्स का रहा ICC रैंकिंग में दबदबा, 2 नाम तो उड़ा देंगे होश
---विज्ञापन---
IPL खेल चुके खिलाड़ी का भी नाम
नेपाल के ग्रुप कैंप में संदीप लामिछाने को भी शामिल किया गया है. इस लेग स्पिनर ने साल 2018 और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल सीजन खेला था. इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में 22.5 की औसत 8.3 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट हासिल किए थे. वो अपने देश के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिनको इंडियन प्रीमियर लीग का एक्सपीरिएंस है.
ग्रुप सी में नेपाल
नेपाल टीम ने अक्टूबर में ओमान में आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक रीजनल फाइनल में अनबीटेन रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया और लगातार दूसरी बार और कुल तीसरी बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. नेपाल को इस मेगा टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ग्रुप सी में रखा गया है और ये टीम इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और इटली के खिलाफ खेलेगी.
नेपाल ट्रेनिंग कैंप स्क्वाड
रोहित पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, कुशल मल्ला, संदीप जोरा, गुलशन झा, सोमपाल कामी, नंदन यादव, ललित राजबंशी, लोकेश बम, आरिफ शेख, आदिल अंसारी, करण केसी, शाहब आलम, शेर मल्ला, भीम शर्की, ईशान पांडे, बसीर अहमद, बिनोद भंडारी, अविनाश बोहरा, प्रतीश जीसी और रूपेश के सिंह.