Nepal T20 World Cup 2026: वेस्टइंडीज को हाल ही में टी-20 सीरीज में धूल चटाने वाली नेपाल की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नेपाल के साथ-साथ पिछले विश्व कप में भी हिस्सा लेने वाली ओमान को भी वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है.
समोआ को यूएई के खिलाफ मिली हार के साथ ही नेपाल और ओमान की जगह पक्की हो गई. यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 225 रन लगाए, जिसके जवाब में समोआ की टीम 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी.
---विज्ञापन---
नेपाल को मिला वर्ल्ड कप का टिकट
नेपाल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, ओमान ने चौथी बार टी-20 विश्व कप में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले ओमान 2016, 2021 और 2024 में भी वर्ल्ड कप खेल चुकी है. वहीं, नेपाल ने भी 2014, 2024 के बाद तीसरी बार क्वालिफाई किया है.
---विज्ञापन---
नेपाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराते हुए पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर डाला था. नेपाल ने पहले टी-20 में कैरेबियाई टीम को 19 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में 90 रनों से रौंद डाला था.
ये भी पढ़ें: सरफराज खान को लेकर BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर! बदल डाला स्कोर बोर्ड पर नाम, फैन्स भी रह गए हैरान
कनाडा-इटली भी होंगी इस बार टूर्नामेंट का हिस्सा
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली ने भी इस बार क्वालिफाई किया है. वहीं, नामीबिया और कनाडा ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप का टिकट हासिल किया है. 20 में से कुल 19 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. अभी भी एक स्पॉट के लिए लडा़ई होनी है.
यूएई विश्व कप में क्वालिफाई करने की रेस में सबसे आगे है. हालांकि, यूएई को इस रेस में जापान से कड़ी टक्कर मिल सकती है. जापान को अभी दो और मैच खेलने हैं और वह अगर दोनों में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो वह वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल कर लेगी.