Sarthak Ranjan DPL 2025: बिहार की राजनीति और हलचल में अगर आप भी दिलचस्पी रखते हैं, तो सांसद पप्पू यादव का नाम तो जरूर ही सुना होगा। बाहुबली वाली छवि और अपने बयानों की वजह से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं।
चुनाव के कारण बिहार में सियासत अभी भी गरमाई हुई है, लेकिन पप्पू यादव से ज्यादा महफिल दिल्ली में उनका लाडला सार्थक रंजन लौट रहा है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सार्थक का बल्ला खूब तबाही मचाए हुए हैं। न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में तो सार्थक ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए जोरदार शतक ठोक डाला।
---विज्ञापन---
सार्थक का तूफानी शतक
न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सार्थक रंजन ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई और विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं। पहले विकेट के लिए सार्थक ने अर्नव के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद नॉर्थ दिल्ली ने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। हालांकि, सार्थक ने एक छोर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी।
---विज्ञापन---
अर्धशतक जमाने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यू दिल्ली टाइगर्स के बॉलर्स की खूब खबर ली। सार्थक ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और इतने ही गगनचुंबी सिक्स जमाए। सार्थक की शतकीय पारी के चलते नॉर्थ दिल्ली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।
DPL 2025 में जमकर बोल रहा बल्ला
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सार्थक रंजन का बल्ला जमकर बोल रहा है। सार्थक को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 12.5 लाख रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा था। सार्थक टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। वह 8 मैचों में अब तक 49 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 349 रन ठोक चुके हैं।