Ashes series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 32वां शतक लगाया है। स्मिथ के ओवरआल इंटरनेशनल करियर का यह 44वां शतक था। इस शतक के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। वह तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे एक्टिव खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित शर्मा से आगे निकले स्टीव स्मिथ
मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। तीनों फॉर्मेट में मिलाकर स्मिथ 44 शतक लगाकर रोहित से आगे निकल गए हैं। रोहित के पास तीनों फॉर्मेट में कुल 43 शतक हैं। इस मामले में टीम इंडिया के विराट कोहली नंबर 1 पर काबिज हैं, जिन्होंने 75 सेंचुरी पूरी कर ली हैं।
स्टीव स्मिथ ने बनाए 110 रन
स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट में कमाल की बैटिंग की। ऑस्ट्रेलिया के एक साइड से विकेट गिरते गए, लेकिन स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने कुल 184 गेंद का सामना किया और 110 रन बनाए। इस शतकीय पराी में उनके बल्ले से 15 शानदार चौके निकले। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है।
एक्टिव प्लेयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 6 खिलाड़ी
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 100.4 ओवर खेले और 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने 66, मार्नस लाबुशेन ने 47, स्टीव स्मिथ ने 110, ट्रेविस हेड ने 77 रनों की योगदान दिया। वहीं इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने, जोश टंग ने 3 और जो रूट ने 2 विकेट निकाले।