Morne Morkel on Iyer-Gill Fitness: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी. गिल अपनी गर्दन की इंजरी के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट से अब तक नहीं उबर सके हैं.
टीम इंडिया के यह दो स्टार खिलाड़ी कब मैदान पर लौटेंगे यह हर कोई जानना चाहता है. वनडे सीरीज के ओपनिंग मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्ने मोर्कल ने अय्यर-गिल की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
---विज्ञापन---
गिल-अय्यर की फिटनेस पर आया अपडेट
मोर्ने मोर्कल से जब श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैंने शुभमन गिल से अभी दो दिन पहले उनका हाल जानने के लिए बात की थी और वह काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं. यह सुनकर मुझे भी अच्छा लगा. श्रेयस अय्यर ने भी रिहैब शुरू कर दिया है, जो काफी अच्छी बात है. ऐसे में हम इन दोनों का जल्द ही स्क्वॉड में वेलकम करने की उम्मीद कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि अय्यर-गिल पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं और टीम में कमबैक करने की तैयारी शुरू कर चुके हैं."
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ‘अरे भाई ई तो हमरा दोस्त है…’ रोहित शर्मा का ‘बिहारी बाबू’ वाला अंदाज वायरल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
कब होगी गिल की वापसी?
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान दिक्कत में दिखाई दिए थे. गिल की गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. शुभमन को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था. माना जा रहा है कि गिल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज तक ही फिट हो पाएंगे. यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उनका खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए अय्यर कब तक फिट हो पाएंगे इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.