TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

भारत के U-19 प्लेयर ने नहीं दिया भाव, तो झल्ला गए पाकिस्तान के मोहसिन नकवी, ICC से करेंगे शिकायत

Mohsin Naqvi: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले और उसके बाद हुए विवाद को लेकर मोहसिन नकवी आईसीसी से औपचारिक तौर पर शिकायत करेंगे.

Mohsin Naqvi IND vs PAK

Pakistan To Lodge Complaint Against India U19 Players With ICC: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल पाकिस्तान की जीत के साथ खत्म हुआ, जिसमें समीर मिन्हास 172 रनों की पारी खेलकर मैच को काबू में कर लिया. फाइनल में मैदान पर क्रिकेट के दौरान कुछ गरमा-गरमी भी हुई, लेकिन इस मामले को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मोहसिन नकवी ने और बढ़ा दिया, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी हेड हैं. पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कोच सरफराज अहमद ने फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव के बारे में शिकायत की, जिसके बाद नकवी ने कहा कि वो आईसीसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे. बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से हाथ भी नहीं मिलाया था.

13 साल बाद पाकिस्तान को खिताब

रविवार 21 दिसंबर 2025 को हुए फाइनल में पाकिस्तान ने 347/8 का बड़ा स्कोर बनाया. इस टारगेट का बचाव करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट कर दिया और 191 रनों से बड़ी जीत हासिल की. ​​फाइनल में पाकिस्तान की ये जीत 13 साल बाद उनका पहला अंडर-19 एशिया कप खिताब था. ये पाकिस्तान के इतिहास में सिर्फ दूसरा अंडर-19 एशिया कप खिताब भी था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहली बार टॉप पर दीप्ति शर्मा, वनडे में इस प्लेयर ने स्मृति मंधाना से छीनी नंबर-1 पोजीशन

---विज्ञापन---

ICC से शिकायत करने का ऐलान

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की तरफ अंडर-19 टीम के लिए आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए, नकवी ने फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का वादा किया. मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा, 'अंडर-19 एशिया कप फाइनल के दौरान भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उकसाते रहे. पाकिस्तान इस घटना के बारे में आईसीसी को औपचारिक तौर पर जानकारी देगा. राजनीति और खेल को हमेशा अलग रखना चाहिए.'

कोच सरफराज ने क्या कहा?

इसी बातचीत के दौरान, सरफराज ने कहा कि मैच में भारत का बर्ताव 'खेल भावना' के खिलाफ था. सरफराज ने कहा, 'खेल के दौरान भारत का बर्ताव सही नहीं था, और उनका आचरण क्रिकेट की भावना के खिलाफ था. इसके बावजूद, हमने खेल भावना के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया. क्रिकेट हमेशा सही भावना से खेला जाना चाहिए; भारत ने जो किया वो उनके अपने कामों को दिखाता है.'


Topics:

---विज्ञापन---