TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs SL: रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मोहम्मद शमी ने हरभजन सिंह को चिढ़ाया! कमेंट्री बॉक्स की तरफ किया इशारा, Watch Video

IND vs SL: हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोहम्मद शमी।
IND vs SL ODI World Cup 2023: भारत ने विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया है। इस मैच में मोहम्मद शमी की एक बार फिर से किफायती गेंदबाजी देखने को मिली है। मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए। शमी ने 5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। इस किफायती गेंदबाजी के साथ शमी ने पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिकॉर्ड तोड़ते ही मोहम्मद शमी बीच मैदान हरभजन सिंह की ओर इशारा करने लगे।

शमी ने हरभजन सिंह की तरफ किया इशारा

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच के दौरान हरभजन सिंह कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री कर रहे थे। हरभजन सिंह ने वनडे क्रिकेट में कुल 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। कल जब शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया, इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। अब मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने वनडे में कुल 4 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं। हरभजन सिंह का यह रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शमी ने कमेंट्री बॉक्स की ओर इशारा किया। फिर शमी ने गेंद हाथ में लेकर अपने सिर पर गोल-गोल घुमाते हुए इशारों में बताया कि उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘मैं अभी भी फिट नहीं हूं, डेंगू ने 4 किलो वजन घटाया’ श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद बोले Shubman Gill

इस विश्व कप शमी का प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर फैंस शमी के रिएक्शन पर खूब मजे ले रहे हैं। फैंस तरह-तरह के फन्नी कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी इस विश्व कप काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने इस विश्व के सिर्फ 3 मुकाबले में 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह भारत की ओर से इस विश्व कप सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं, उन्होंने 7 मुकाबले में 15 विकेट चटकाए हैं। शमी ने इससे पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट झटके थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किए थे।


Topics:

---विज्ञापन---