Mohammad Rizwan: वर्ल्ड कप 2023 में 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में रिकॉर्ड रन चेज करते हुए जीत अपने नाम की। 345 रनों का लक्ष्य चेज कर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम योगदान था मोहम्मद रिजवान। उन्होंने 131 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच के दौरान उनकी कई प्रतिक्रियाएं और उनके बयान काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। रिजवान ने जहां इजरायल युद्ध को लेकर बयान दिया और गाजा के मृतकों का समर्थन कर चर्चा में आए। अब उन्होंने स्टेडियम में लग रहे 'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा' की नारेबाजी पर रिएक्ट किया।
सोशल मीडिया पर भारत के स्टेडियम में इस नारेबाजी को लेकर काफी बवाल मच रहा है। कई लोगों ने यहां तक कहे डाला कि हैदराबाद में मैच ही नहीं करवाना चाहिए था। पर अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि, उनको ऐसा लगा कि वह पाकिस्तान में खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे लगा कि मैं पिंडी (Rawalpindi) में मैच खेल रहा हूं। जिस तरह क्राउड ने प्यार दिया सिर्फ मैं नहीं पूरी पाकिस्तान टीम यह प्यार देख कर खुश है।
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। यह वीडियो वायरल भी हुआ। इसमें हुआ कुछ ऐसा कि मैदान में मौजूद डीजे ने कहा कि, जीतेगा भाई जीतेगा,,,दूसरी साइड से क्राउड की तरफ से पाकिस्कान,पाकिस्तान का नाम सुना गया। इस पर फैंस ने रिएक्ट किया और कहा कि भारत में इस तरह की नारेबाजी सही नहीं। कुछ ने ओवेसी का गढ़ होने की बात कही। तो कई ने यह भी कहा कि, पाकिस्तानी फैंस को वीजा नहीं मिला तो यह नारे लगा कौन रहा?
पाकिस्तान को मिली रिकॉर्ड जीत
इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट पर 344 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने जवाब में 49वें ओवर में ही चार विकेट गंवाकर मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान के लिए ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़े। इसकी बदौलत पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल चेज किया और रिकॉर्ड जीत अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी जीत थी। पहले मैच में बाबर की सेना ने नीदरलैंड को हराकर विजयी आगाज किया था।
यह भी पढ़ें:-
‘यह शतक गाजा में हमारे भाई-बहनों के लिए’, बेतुकी पोस्ट से बुरे फंस सकते हैं रिजवान, धोनी-मोइन की हो चुकी है किरकिरी
IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के लगी चोट, क्या भारत के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर?