TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘उसकी कमी खलेगी’, Asia Cup 2025 से पहले मोहम्मद कैफ ने स्क्वाड पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी की अनदेखी को बताया सबसे बड़ी गलती

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जो टीम मैदान पर उतरने वाली है, उस पर सवाल खड़े हुए हैं. पर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया कि आखिर किस खिलाड़ी की कमी टीम इंडिया को खलने वाली है.

Mohammad Kaif

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. अगले 24 घंटों में ही टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टूर्नामेंट में उतरने जा रही है. इस बार टीम में शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बमराह जैसे स्टार हैं. टीम इंडिया का स्क्वाड बेहद मजबूत दिख रहा है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का ये मानना है कि टीम को एक खिलाड़ी की कमी खलने वाली है, जो गेंद और बल्ले से दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है.

कैप ने टीम इंडिया में जिस खिलाड़ी के चयन नहीं होने पर सवाल खड़े किए हैं वो कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं. इस टूर्नामेंट में सुंदर को टॉप-15 में जगह नहीं मिली, उन्हें स्टैंडबॉय में शामिल 5 खिलाड़ियों के साथ रखा गया है. मतलब ये कि जब कोई खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ तब जाकर उनकी एंट्री हो सकती है. कैफ का मानना है कि सुदंर को मेन टीम में जगह मिलना चाहिए थी.

---विज्ञापन---

कैफ ने बताया क्यों जरूरी थे सुंदर?

मोहम्मद कैफ ने 2024 टी20 विश्व कप में मिली जीत का उदाहरण दिया और बताया कि टीम में गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प होना क्यों जरूरी है. कैफ ने एक पोस्ट में लिखा कि 'रोहित की टीम ने टी20 विश्व कप तीन ऑलराउंडरों अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के साथ जीता था, जिसका मतलब था कि गेंदबाजी के 6 अच्छे विकल्प और बल्लेबाजी के 8 विकल्प. एशिया कप में 2025 में सिर्फ 2 मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक और अक्षर हैं. इनके साथ भारत को एक नया विनिंग कॉम्बिनेशन तलाशना पड़ेगा. इसलिए वाशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी.'

---विज्ञापन---

कैसा है वाशिंगटन सुदंर का टी20 क्रिकेट करियर?

वाशिंगटन सुंदर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो इस स्टार ने अब तक टीम इंडिया के लिए 54 टी20 मैच खेले, जिनमें 193 रन बनाने के साथ ही 48 विकेट भी लिए. बाएं हाथ के बैटर हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिनर करते हैं. उनका एक्शन रिटायर हो चुके दिग्गज आर अश्विन से काफी मिलता जुलता है.यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया का दूसरा अश्विन भी कहा जाता है.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

रिजर्व प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें: 13 चौके 9 छक्के, PAK टीम से ड्रॉप होने के बाद रिजवान ने मचाई तबाही, अकेले के दम पर जिताया मैच

सूर्यकुमार यादव नहीं, ये खिलाड़ी है दुनिया का सबसे खतरनाक टी-20 बैटर, शोएब अख्तर के बयान से मची सनसनी


Topics:

---विज्ञापन---