NZ vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कंगारू टीम ने 6 विकेट से बाजी मारी. 182 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 16.3 ओवर में हासिल कर लिया.
मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 43 गेंदों पर 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में 31 रन कूटे. इससे पहले कीवी टीम की ओर से टिम रॉबिन्सन ने शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली, जिसके बूते न्यूजीलैंड 181 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.
---विज्ञापन---
मिचेल मार्श का आया तूफान
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कमाल की रही. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मिलकर 5.3 ओवर में ही 57 रन जोड़े. हेड ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से 31 रन ठोके. इसके बाद मार्श को मैथ्यू शॉर्ट का भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े.
---विज्ञापन---
शॉर्ट 18 गेंदों में 29 रन जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. हालांकि, मिचेल मार्श ने एक छोर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी रखी. कंगारू कप्तान ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए.
ये भी पढ़ें: IND-W vs PAK-W: फिर मैदान पर होगी टीम इंडिया की पाकिस्तान से टक्कर, इस दिन होगा महामुकाबला, नोट कर लीजिए तारीख
मार्श के आउट होने के बाद टिम डेविड ने 12 गेंदों में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए, लेकिन वो भी काफी महंगे साबित हुए. हेनरी ने 4 ओवर में कुल 43 रन खर्च किए. इसके साथ ही टीम के बाकी बॉलर्स का हाल भी बेहाल रहा.
रॉबिन्सन का शतक गया बेकार
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. टिम सीफर्ट महज एक रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने. वहीं, डेवोन कॉनवे भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. मार्क चैपमैन को बेन ड्वार्शुइस ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.
हालांकि, टिम रॉबिन्सन एक छोर संभालकर खड़े रहे. महज 6 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद रॉबिन्सन ने डेरिल मिचेल संग मिलकर टीम की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. मिचेल 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, रॉबिन्सन ने एक छोर से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 66 गेंदों में 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 सिक्स जमाए.