TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मसाबा गुप्ता का रमीज राजा पर कड़ा प्रहार, विव रिचर्ड्स पर की गई नस्लवादी टिप्पणी पर हंसना पड़ा भारी

विवि रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को नस्लवादी टिप्पणी पर हंसने को लेकर लताड़ा।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने बेतुके बयान से बाज नहीं आ रहे हैं हाल ही में अब्दुल रज्जाक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास भी लगी थी और उनको माफी मांगनी पड़ी थी। वहीं अब पाक टीम के दूसरे पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने पू्र्व वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स को लेकर नस्लवादी टिप्पणी की है जिसके बाद विव रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने रमीज राजा को जमकर लताड़ लगाई है।

मसाबा ने रमीज राजा को दिया करारा जवाब

दरअसल एक पाकिस्तानी टीवी शो में रमीज राजा ने विवि रिचर्ड्स और नीना गुप्ता के ऊपर की गई नस्लवादी टिप्पणी पर जमकर हंसी के ठहाके लगाए। हालांकि रमीज राजा का ये वीडियो 2 महीने पुराना है लेकिन अब उनकी इस वीडियो पर नीना गुप्ता और विवि रिचर्ड्स की बेटी मसाबा ने जवाब दिया है। ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, अहम पद पर विराजमान हुए ‘प्रोफेसर’ एक्स पर पोस्ट शेयर करके मसाबा ने लिखा कि, "रमीज सर ग्रेस एक ऐसा गुण होता है जो बहुत कम लोगों में है और जो आपके पास तो बिल्कुल भी नहीं है। टीवी शो में बैठकर आप जिस जोक पर हंस रहे है उस पर दुनिया ने 30 साल पहले ही हंसना छोड़ दिया है। आपकों भविष्य में जीने की जरूरत है।" मसाबा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक पाकिस्तानी शो में कॉमेडियन नीना गुप्ता सर विवियन रिचर्ड्स की चुटकी लेता है जिसके बाद कॉमेडियन सर रिचर्ड्स को कालिया कहता है। इस दौरान शो में अतिथि के रूप में शामिल हुए रमीज राजा काफी हंसने लगते है। जब शो के होस्ट ने कॉमिक से पूछा कि क्या वह क्रिकेट को फॉलो करती हैं या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं क्रिकेट मैच देखती हूं और जब विवियन रिचर्ड्स नीना गुप्ता के साथ रिलेशनशिप में गए तो मेरा दिल टूट गया। मैंने तब एक दोहा लिखा था, 'जो लड़कियां खुद' को कहती हैं मलिका-ए-आलिया, उनको फिर मिलता है मिस्टर कालिया।"


Topics:

---विज्ञापन---