TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

VIDEO: CSK के पूर्व अफ्रीकी स्टार ने गाया ऐसा हिंदी गीत कि रविचंद्रन अश्विन हंसते हंसते हो गए लोटपोट

Makhaya Ntini Sing a Hindi Song: एंटिनी और अश्विन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंटिनी हिंदी सांग गाते हुए नजर आ रहे हैं।

मखाया एंटिनी और रविचंद्रन अश्विन। (Social Media)
Makhaya Ntini Sing a Hindi Song: भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त हो गया है। ब्लू टीम का यहां प्रदर्शन सराहनीय रहा। टीम इंडिया ने यहां वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया, जबकि टी20 और टेस्ट सीरीज को ड्रा कराने में कामयाब रही। अफ्रीकी दौरे की कुछ अनदेखी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन्हीं वीडियो में भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी के साथ नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों खिलाड़ियों को आपस में बात करते हुए देखा जा सकता है। इस बीच जब अश्विन ने एंटिनी से सीएसके के लिए एक गीत गाने को कहा तो उन्होंने निराश नहीं किया। उन्होंने 'कभी कभी' फिल्म की सुपरहिट सॉन्ग को गाया। हालांकि, उनकी आवाज थोड़ी बेसुरी नजर आई। जिसपर अश्विन भी मंद मंद मुस्कुराते हुए नजर आए। यह भी पढ़ें- VIDEO: गजब का ड्रामा है, बल्लेबाज था क्रीज के अंदर, फिर भी थर्ड अंपायर ने दे दिया आउट मखाया एंटिनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। यहां उन्होंने कुल नौ मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच नौ पारियों में 34.57 की औसत से सात विकेट चटकाने में कामयाब रहे। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर चार विकेट है। बता दें साल 2008 में जब एंटिनी सीएसके की टीम के लिए शिरकत कर रहे थे, तब रविचंद्रन अश्विन भी सीएसके की टीम का हिस्सा थे। यही वजह है कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं। साल 2008 में सीएसके की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निराशा हाथ लगी थी।


Topics:

---विज्ञापन---