Liam Dawson IND vs ENG: लॉर्ड्स में मिली रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। शोएब बशीर इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बशीर की जगह पर लियाम डॉसन को टीम में जगह दी गई है। डॉसन 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ डॉसन बल्ले से भी धमाल मचाने की काबिलियत रखते हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है।
इंग्लैंड टीम में हुआ एक बदलाव
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड में एक बदलाव किया है। शोएब बशीर इंजरी की वजह से अब बचे हुए दो मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बशीर की जगह पर लियाम डॉसन की टीम में एंट्री हुई है। डॉसन 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। डॉसन ने अब तक इंग्लैंड की ओर से कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 84 रन निकले हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
डॉसन का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 66 रन है। वहीं, 101 रन देकर 4 विकेट बॉलिंग में उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा है। गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में बशीर बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं।
सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 22 रनों से हराया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिर में जीत इंग्लैंड के हाथ लगी। तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 5 अहम विकेट अपने नाम किए। वहीं, कप्तान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन भी गेंद से कमाल का रहा।