TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

‘उन्हें नहीं पता था क्या करना है’, इस स्टार इंडियन क्रिकेटर की नाकामी से निराश हैं पूर्व वर्ल्ड कप विनर श्रीकांत

Kris Srikkanth On Ravindra Jadeja: क्रिस श्रीकांत ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए हैं. जडेजा ने राजकोट वनडे में एक भी विकेट नहीं लिया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के साथ चुकाना पड़ा.

Kris Srikkanth On Ravindra Jadeja: वर्ल्ड कप 1983 के विनर क्रिस श्रीकांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर एक बड़ा बयान दिया है. इस मैच में मेजबान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, अब 3 मुकाबलों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. राजकोट में जडेजा गेंद से बेअसर रहे. उन्होंने 8 ओवर में 0/44 का फिगर दिया और जब भारत को सबसे ज्यादा विकेट की जरूरत थी, तब वो विकेट लेने में नाकाम रहे.

जडेजा की बॉलिंग पर सवाल

क्रिस श्रीकांत ने भारत को वनडे टीम में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल न करने के लिए लताड़ा. वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद, रवींद्र जडेजा टीम में एकमात्र स्पिन-बॉलिंग और भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं. हालांकि, जडेजा हाल के दिनों में इस फॉर्मेट में फॉर्म से स्ट्रगल कर रहे हैं. श्रीकांत ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर कंफ्यूज लग रहे थे और उन्हें नहीं पता था कि क्या करना है.

---विज्ञापन---

'छठे गेंदबाज की कमी खली'

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल 'चीकी चीका' पर कहा, 'जडेजा मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन उन्हें भी नहीं पता कि क्या करना है. वो भी 2 मन में फंसे हुए हैं, अटैक करें या फ्लाइट दें, उन्हें नहीं पता. ये एक खुला राज है (अक्षर को वापस लाना). 3 स्पिनर और 3 पेसर क्यों नहीं खिलाते? क्या ऐसा कोई नियम है कि बॉलिंग ऑलराउंडर सिर्फ मीडियम पेसर ही होना चाहिए? हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट मिलना नामुमकिन है. आप नहीं ढूंढ सकते. आज के मैच के लिए अक्षर एक आदर्श उम्मीदवार होते. आज छठे गेंदबाज की कमी खल रही थी.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या आयुष म्हात्रे भारत वापस लाएंगे ट्रॉफी? इंडिया के वो 5 कैप्टन जिन्होंने देश को जिताया U19 World Cup

'अक्षर पटेल कहां हैं?'

इसके अलावा, क्रिस श्रीकांत ने इस बात पर भी जोर दिया कि अक्षर पटेल ने चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े आईसीसी व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, 'अक्षर का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेली और बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने हमारे लिए टी20 वर्ल्ड कप जीता. अचानक वो कहीं नहीं हैं. अक्षर पटेल कहाँ हैं? वह कहाँ हैं? आखिर में टीम को ही नुकसान हो रहा है.'


Topics:

---विज्ञापन---