TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Watch Video: जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल को मारा ताना, सोशल मीडिया पर छाया मजेदार वीडियो

India Tour South Africa : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने शुरू की तैयारी। राहुल ने शेयर किया वीडियो।

Image Credit: Social Media
India Tour South Africa : भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। हालांकि टी20 सीरीज का पहला मैच बिना टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो गया था। टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज पर सभी की नजरे टिकी है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है, जिनको फैंस ने वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा था। साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर अब टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। जिसका वीडियो केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में ये दोनों खिलाड़ी काफी मस्ती भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: गुजरात टाइटंस अपनी इस कमजोरी को करना चाहेगी दूर, हार्दिक का ऑप्शन ढूंढना होगा अहम

बुमराह ने केएल राहुल को मारा ताना

वीडियो में पहले तो केएल राहुल को मैदान पर मजकर पसीना बहाते हुए देखा जाता है, उसके बाद केएल राहुल बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते है। बल्लेबाजी से पहले केएल राहुल को काफी रनिंग करते हुए देखा गया वहीं इस दौरान राहुल थोड़ी परेशानी में भी दिखें और उनको उल्टी करते हुए भी देखा गया। इसके बाद राहुल ने बल्लेबाजी की, तो वहीं जसप्रीत बुमराह उनको गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने राहुल को देखकर कहा कि तुम्हारा काम कितना आसान है, ये सुनने के बाद केएल राहुल हंसने लगे। बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद से ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। अब साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज में बुमराह और राहुल खेलते हुए दिखाई देंगे। वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान भी सौंपी गई है। इसके अलावा टी20 में सूर्यकुमार यादव और टेस्ट में रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान है। अब वनडे क्रिकेट में केएल राहुल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।


Topics:

---विज्ञापन---