KL Rahul dropped Catch: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा। शुरुआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को सिर्फ 2 ओवर में ही पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स की पारी का अंत किया। हालांकि, बुमराह द्वारा बनाया गया प्रेशर दोगुना हो सकता था, लेकिन केएल राहुल बीच मैदान बड़ी गलती कर बैठे। राहुल की गलती को देखकर मोहम्मद सिराज ने अपना माथा पकड़ लिया।
राहुल से हुई बड़ी गलती
दरअसल, इंग्लैंड अपने 7 विकेट 271 के स्कोर पर गंवा चुकी थी। बुमराह की गेंद हवा में लहरा रही थी और टीम इंडिया पूरी तरह से हावी थी। एजबेस्टन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले जेमी स्मिथ क्रीज पर आए ही थे और उनके खाते में सिर्फ 5 रन जुड़े थे। तभी सिराज की एक गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में गई। स्लिप में केएल राहुल खड़े हुए थे। हालांकि, राहुल लॉलीपॉप से कैच को संभाल नहीं सके और बॉल उनके हाथ से फिसल गई। राहुल के कैच छोड़ते ही गेंदबाज सिराज का मुंह पूरी तरह से उतर गया और उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया। कप्तान शुभमन गिल भी राहुल की इस खराब फील्डिंग एफर्ट से नाखुश दिखाई दिए।
स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक
केएल राहुल का कैच छोड़ना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा। 5 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए जेमी स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने आठवें विकेट के लिए ब्रायडन कार्स के साथ मिलकर 84 रनों की अहम साझेदारी निभाई, जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम 350 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। स्मिथ ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 51 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए।