TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानिए कब तक हो सकती है वापसी

KL Rahul, Shreyas Iyer: भारत की युवा टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। बुमराह ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। दूसरी ओर, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी चोट […]

KL Rahul Shreyas Iyer Fitness Update
KL Rahul, Shreyas Iyer: भारत की युवा टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। बुमराह ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। दूसरी ओर, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी चोट से उबर रहे हैं।

मैच सिमुलेशन में ले रहे हैं भाग 

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि दोनों बल्लेबाजों की रिकवरी तेजी से हो रही है। केएल और श्रेयस बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मैच सिमुलेशन में भाग ले रहे हैं। यह प्रक्रिया प्रैक्टि्स मैचों तक चलती रहेगी। केएल और श्रेयस के इस पूरे सप्ताह ट्रेनिंग में भाग लेने की उम्मीद है। इसके बाद सिलेक्टर्स को पता चलेगा कि वे भारत की एशिया कप टीम चुनने से पहले उनके नामों पर विचार करें या नहीं।

राहुल द्रविड़ ने भी जताई थी वापसी की उम्मीद 

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी उनकी वापसी की उम्मीद जताई थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच के बाद फ्लोरिडा में कहा था कि हमारे कुछ लोग चोटों से उबरकर वापसी कर रहे हैं। हमें उन्हें एशिया कप में खेलने का मौका देना होगा।'' हालांकि उन्होंने आगे कहा था कि मैंने इस समय एशिया कप के बारे में नहीं सोचा है। बेंगलुरु में 23 अगस्त से हमारा एक सप्ताह का कैम्प है। हम वहां इकट्ठा होंगे।

बेंगलुरु में एक हफ्ते के कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी 

इससे पहले BCCI ने एक मीडिया रिलीज जारी कर दोनों बल्लेबाजों की फिटनेस पर अपडेट दिया था। भारत का एशिया कप स्क्वाड और रिजर्व खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले 23-29 अगस्त तक बेंगलुरु में एक सप्ताह के कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जो वापसी कर सकते हैं। अन्य दो जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा 18-23 अगस्त तक तीन टी 20 के लिए आयरलैंड दौरे का हिस्सा हैं।


Topics:

---विज्ञापन---