KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आरसीबी के गेंदबाजों के सामने परेशान नजर आ रहे हैं। आज का मैच कोलकाता के आंद्रे रसेल के लिए खास था। लेकिन वह इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। छटवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल कर्ण शर्मा की गेंद पर जीरो पर आउट हो गए। जिससे वह खुद के लिए एक खराब रिकॉर्ड बना गए।
100 वें मैच में जीरो पर आउट
आंद्रे रसेल आज आईपीएल में अपना 100 वां मुकाबला खेल रहे थे। लेकिन वह इस मुकाबले में जीरो पर आउट हो गए। रसेल को कर्ण शर्मा ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया। इस तरह अपने 100 वें मैच में जीरो पर आउट होने का खराब रिकॉर्ड बना गए। इसकी अगली ही गेंद पर कर्ण शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे रहमतउल्ला गुरबाज को भी आउट करके कोलकाता को परेशानी में ला दिया।
आंद्रे रसेल के लिए भी आज का मैच अहम है। रसेल आज आईपीएल में अपना 100वां मैच खेलेंगे। रसेल ऐसे चौथे खिलाड़ी बनेंगे जो आईपीएल में 100वां मैच खेलेंगे। रसेल ने केकेआर को कई अहम मैच भी जिताए हैं। उन्होंने आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि 89 विकेट भी निकाले है। उन्होंने केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी मैच खेले हैं।