Bumrah Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. लंच ब्रेक तक प्रोटियाज टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 105 रन लगाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले सेशन में कहर बरपाते हुए दो विकेट अपनी झोली में डाले.
बुमराह ने एडम मार्करम और रयान रिकेल्टन को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि, सोशल मीडिया पर बुमराह का एक वीडियो जमकर वायरल हो गया है, जिसमें जस्सी टेंबा बावुमा को लेकर विवादित कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
बुमराह ने किया विवादित कमेंट!
दरअसल, हुआ यूं कि जसप्रीत बुमराह की एक गेंद टेंबा बावुमा के पैड पर आकर लगी. बुमराह ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने साउथ अफ्रीका के कप्तान को नॉटआउट करार दिया. इसके तुरंत बाद सभी भारतीय खिलाड़ी एक साथ आ गए और रिव्यू लेने पर विचार करने लगे.
---विज्ञापन---
ऋषभ पंत बावुमा के पैड पर लगी गेंद को लेकर कुछ कह ही रहे थे कि तभी बुमराह ने दखलअंदाजी देते हुए कहा, "बौना भी तो है यह." बुमराह का यह कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया है. हालांकि, बावुमा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह 11 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: जो 15 साल में नहीं हुआ वो टेंबा बावुमा ने कर दिखाया, ईडन गार्डन्स में हो गया ‘चमत्कार’!
जस्सी ने फेंका घातक स्पेल
ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट के पहले सेशन में बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोला. जस्सी ने 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपनी झोली में डाले. जस्सी ने एडम मार्करम और रियान रिकेल्टन की अर्धशतकीय साझेदारी का अंत करते हुए टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने रिकेल्टन को 23 रनों के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद बुमराह ने क्रीज पर सेट दिख रहे एडम मार्करम को 31 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई. भारतीय टीम पहले टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है. टीम मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन को ड्रॉप करते हुए वॉशिंगटन सुंदर को नंबर तीन पर खिलाने का फैसला लिया है.