TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ईशान किशन ने पाकिस्तान के इस गेंदबाज को बताया बेस्ट, ‘पुरानी बॉल’ से करता है कमाल

Ishan Kishan Naseem Shah: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया महा-मुकाबला भले ही बारिश की वजह से धुल गया हो, लेकिन ईशान किशन की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है। ईशान ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 82 रन ठोके। उनकी वनडे में ये लगातार चौथी फिफ्टी भी रही। मैंने पॉजिटिव सोच रखी  […]

Ishan Kishan Says Naseem Shah Best Pakistan Bowler
Ishan Kishan Naseem Shah: भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया महा-मुकाबला भले ही बारिश की वजह से धुल गया हो, लेकिन ईशान किशन की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है। ईशान ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 82 रन ठोके। उनकी वनडे में ये लगातार चौथी फिफ्टी भी रही।

मैंने पॉजिटिव सोच रखी 

नेपाल के खिलाफ मुकाबले से पहले ईशान किशन ने इंटरव्यू में कहा- मैंने इस बड़े मैच से पहले विराट भाई से बात की थी। उन्होंने मेरी मदद की। नर्वसनैस हो रही थी, लेकिन मेरा रोल क्लियर था। मैंने पॉजिटिव सोच रखी। मिडल ऑर्डर में यही प्लान था कि हार्दिक और मैं गेंदों को वॉच करते रहेंगे। हमने तय कर रखा था कि जरूरी नहीं है कि छक्के मारें। उस वक्त हम विकेट का नुकसान नहीं झेल सकते थे। हमारा प्लान मैच को लास्ट तक लेकर जाने का था। अगर मैं वहां रहता तो 300 प्लस बैटिंग करते। अगली बार हम मैच को बीच में नहीं छोड़ेंगे।

नसीम शाह पुरानी बॉल से बेहतरीन 

ईशान से जब पाकिस्तान के बेस्ट गेंदबाज के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- पाकिस्तान के दिग्गज नई बॉल से बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन पुरानी से नसीम शाह अच्छा बॉल डाल रहा था। उसे सीम मिल रहा था। मेरे लिए मैं आगे के मैचों के लिए नसीम को सोचूंगा। ईशान ने कहा- ये मेरी पारी बेस्ट रहेगी। लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हम बॉलिंग अटैक को भी जानते थे। ये मेरे लिए सीखने वाली चीज रही।


Topics:

---विज्ञापन---