IPL 2026 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है. ऐसे में वो फिलहाल कई फ्रेंचाइजियों की नजरों में रहने वाले हैं. अय्यर पर पिछले सीजन में कई फ्रेंचाइजियों ने दांव लगाने का प्रयास किया था, लेकिन अंत में जीत केकेआर की हुई थी. वेंकटेश पर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कई टीमें बोली लगा सकती है. इस बीच खुद अय्यर ने उस फ्रेंचाइजी का नाम बताया जिसके लिए वो आईपीएल 2026 में खेलना चाहते हैं.
इस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होना है. जिसके लिए अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर भी तैयार हैं. अय्यर पर फिलहाल कई टीमों की नजर है, लेकिन अय्यर इस टीम के लिए खेलना चाहते हैं. जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने क्रिकट्रैकर के इंटरव्यू में कहा, ‘हम जैसे खिलाड़ियों के लिए, यह IPL में खेलने का मौका है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस टीम के लिए खेलता हूँ. मैं अपना बेस्ट दूंगा. अगर मुझे अपने दिल से पूछना हो, तो मैं अब भी KKR के लिए खेलना चाहूंगा. मैंने KKR के साथ एक चैंपियनशिप जीती है. मैं इस विरासत को आगे बढ़ाना चाहता हूँ. मैं KKR को और नाम दिलाना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया है.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में इस टीम से होगी इंडिया की भिड़ंत, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच
---विज्ञापन---
वेंकटेश अय्यर इस बात को लेकर भी हैं तैयार
भले ही वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही वो अन्य टीमों से भी खेलने को तैयार हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर KKR नहीं, तो कहीं और. सब जानते हैं कि मैं जहां भी जाऊंगा, अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. सिर्फ अपनी बैटिंग या बॉलिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि मैं लीडरशिप और कैप्टन को सुझाव देने में भी मदद कर सकता हूं.’ अय्यर पर हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भी नजर रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: IND VS SA: गुवाहाटी टेस्ट के लिए फिट हुए कप्तान शुभमन गिल, प्लेइंग 11 पर भी आ गया ‘गंभीर’ फैसला!