TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2025: वो 3 खिलाड़ी जो हर मैच में बना रहे फिफ्टी, इन्हें रोकना हुआ मुश्किल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से विरोधियों की हालत खराब कर रखी है. यह तीन खिलाड़ी चौके-छक्कों की बारिश से फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

IPL 2025
IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन तीन ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बैक टू बैक फिफ्टी लगा रहे हैं. अब तक इन खिलाड़ियों ने 2-2 मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में पचासा ठोका है. इन खिलाड़ी ने गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी है और अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं. लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के 2 और गुजरात टाइटंस का एक खिलाड़ी शामिल है.

आईपीएल 2025 में बैक टू बैक फिफ्टी लगा रहे यह खिलाड़ी

1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रनों की बारिश कर रहे हैं. ये खिलाड़ी 2 मैचों में 72.50 की औसत से 145 रन बना चुका है. उनके बल्ले से कुल 13 छक्के और 12 फिफ्टी निकली थी. पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ पूरन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 75 रन कूटे थे, उन्होंने 7 छक्के और 6 चौके उड़ाए थे. निकोलस पूरन जब दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरे तो एक बार फिर उन्होंन तबाही मचाई और 26 गेंदो पर 70 रन कूट डाले. उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के ठोके. पूरन के सामने गेंदबाज बेबस दिखे. इस बल्लेबाज को रोकना बेहद मुश्किल हो रहा है.

2. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)

बाएं हाथ के इस स्टार ओपनर ने अब तक 2 मैच खेले और गुजरात के लिए कमाल की बैटिंग की. उन्होंने 137 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि साई 8 छक्के और 9 चौके लगा चुके हैं.उनका औसत 68.50 जबकि स्ट्राइक रेट 167.07 है. पहले मैच में साई ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 41 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 74 रन बनाए थे. हालांकि टीम हार गई थी. जब बारी दूसरे मैच की आई तो एक बार फिर साई सुदर्शन ने कमाल किया और मुंबई के खिलाफ टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. उन्होंने 41 गेंदों पर 63 रन किए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस मैच में गुजरात ने 196 रन बनाए थे, फिर एमआई को 160 रनों पर रोक दिया. इस तरह उसे 36 रनों से जीत मिली. साई ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता. उन्हें रोकना मुश्किल हो रहा है.

3. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

ऑस्ट्रेलिया से आने वाला यह स्टार ओपनर इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है. पहले 2 मैचों में उन्होंने बल्ले से कमाल किया और गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. क्रीज पर आते ही यह ओपनर चौके-छक्कों की बारिश कर रहा है. 2 मैचों में उन्होंने 62.00 की औसत और 185.07 के स्ट्राइक रेट से 124 रन किए हैं. पहले मैच में उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्कों के दम पर 72 रन कूटे थे. अपनी टीम के लिए मार्श ने दूसरे मैच में भी कमाल किया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 31 गेंदों पर 52 रन कूटे. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. मार्श के सामने जो भी गेंदबाज आया उसे मार पड़ी. कुल मिलाकर बैक टू बैक फिफ्टी ठोक मार्श ने अपने इरादे से साफ कर दिए हैं कि वो पूरे सीजन इस अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे. ये भी पढ़ें: DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ यह 3 रिकॉर्ड बना सकते हैं अक्षर पटेल, आज ही होगा कमाल? ये भी पढ़ें: IPL 2025: पानी में गए मुंबई के 16.30 करोड़? रोहित का बल्ला खामोश, देखें आखिरी 10 पारियों के आंकड़े


Topics:

---विज्ञापन---