IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन में केकेआर की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 2 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने कहा कि 'हर दिन जब मैं उठता हूं, तो हमेशा यही सोचता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं. मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. मैं फिर से टीम इंडिया की जर्सी को पहनना चाहता हूं.
टीम इंडिया से बाहर होने पर रहाणे का दर्द छलका. उन्होंने वापसी पर जोर देते हुए कहा 'मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. 100 प्रतिशत से भी ज्यााद देता हूं.' रहाणे ने आखिरी बार साल 2023 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था, वो एक दशक तक टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे, फिर बाहर हो गए. हालांकि अभी भी उन्होंने हार नहीं मानी है. इस बयान के जरिए उन्होंने चयनकर्ताओं को साफ संदेश किया है कि वो खेलने के लिए तैयार हैं और उनके नाम पर विचार होना चाहिए.
दरअसल, आईपीएल 2025 के ठीक बाद जून में भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. इस सीरीज से पहले रहाणे ने अपनी तैयारियों का जिक्र किया है और साफ कहा कि अभी भी उनके अंदर वो भूख और जुनून बाकी है.
आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में रहाणे का बढ़िया फॉर्म रहा है. दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने कोलकाता के लिए अब तक खेले 10 मैचों में 297 रन बनाए हैं और वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
कैसा रहा अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर?
ये वही अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरा पर चोट से जूझते हुए अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी. अब तक टीम इंडिया के लिए रहाणे 85 टेस्ट मैचों में 38.46 की औसत से 10256 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. 90 वनडे में उनके नाम 35.26 की औसत से 3767 रन हैं. वहीं टी20 के 20 मैचों में रहाणे ने 375 रन किए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 51 रन बनाते ही विराट रच देंगे इतिहास, टूट जाएगा डेविड वॉर्नर का ये महारिकॉर्ड