Faf du Plessis: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दिल्ली के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए50 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया और सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. फाफ ने इस फिफ्टी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
40 साल के फाफ डु प्लेसिस अब आईपीएल में 40 की उम्र के बाद फिफ्टी लगाने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनससे पहले यह कमाल कारनामा एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं. किया था। फाफ डु प्लेसिस की उम्र अभी 40 साल 260 दिन है. वो इस सीजन दिल्ली के उपकप्तान हैं. पिछला सीजन आरसीबी के लिए बतौर कप्तान खेले थे.
पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े
दुनिया भर में टी20 लीग खेलने वाले फाफ जब विशाखापट्टनम में दिल्ली के लिए 164 रन चेज करने उतरे तो उन्होंने तूफानी अंदाज दिखाया और मुकाबले को एकतरफा करने में अहम भूमिका निभाई. फाफ ने पहले विकेट के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क के साथ मिलकर 81 रन जोड़े.
3 चौके और 3 छक्के लगाए
फाफ डु प्लेसिस ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. 27 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. उन्हें जीशान अंसारी ने अपने जाल में फंसाया, जब फाफ आउट हुए तब टीम स्कोर 9.1 ओवर में 81 रन हो चुका था.