IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी ट्रेडिंग करते हुए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इसके बाद मुंबई ने हार्दिक को अपनी टीम का कप्तान भी बना दिया है। जब से हार्दिक की मुंबई में ट्रेडिंग हुई है, तब से ही यह खबर काफी सुर्खियों में है। अब हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटंस को 100 करोड़ रुपये दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- Pakistan टीम में फिर हुआ उलटफेर, T20 विश्व कप से पहले बदल गए कोच, दिग्गज को मिला मौका
विवादों से घिरा पांड्या की ट्रेडिंग
हार्दिक पांड्या को लेकर यह दावा चौंकाने वाला है। लीगल तौर पर यह नियम नहीं है कि कोई टीम किसी अन्य फ्रेंचाइजी को मोटी रकम देकर उनके किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सके। ऐसे में यह दावा बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग मुफ्त में नहीं की है। इसके लिए मुंबई ने गुजरात को मोटी रकम दी है। एमआई ने गुजरात टाइटंस को 100 करोड़ रुपये देकर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में ट्रेड किया है। ऐसे में यह ट्रेडिंग विवादों से घिर गया है। सोशल मीडिया पर इस ट्रेडिंग को इलीगल ट्रेडिंग बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- U19 विश्व कप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड आया सामने! देखें सबसे तगड़ी Team कौन?
पांड्या की वापसी से बुमराह भी नाराज
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अपने घातक खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की भी ट्रेडिंग की थी। मुंबई की पर्स में इतने पैसे नहीं थे कि वह हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर सके, इस कारण से मुंबई ने 17.5 करोड़ के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को अपनी टीम से ट्रेड कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैमरुन को मुंबई से अपनी टीम में ट्रेड कर लिया। ऐसे में मुंबई ने हार्दिक को अपने साथ बुलाने कि लिए बड़ा दांव खेला था। हार्दिक की मुंबई में वापसी के साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया था। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि हार्दिक के आने से बुमराह भी नाखुश हैं, इसी कारण से उन्होंने मुंबई इंडियंस को अनफॉलो कर दिया है।