IPL 2024 Rajasthan Royals: आज आईपीएल की सभी टीमों के पास ऑक्शन से पहले अपने-अपने फाइनल स्क्वॉड के ऐलान का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी टीमें अब खिलाड़ियो को रिलीज और रिटेन करके अपने-अपने फाइनल स्क्वॉड की घोषणा कर रही है। वहीं अब राजस्थान रॉयल्स ने भी खिलाड़ियो रिलीज और रिटेन करने के बाद आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
इस बार राजस्थान ने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। जिसमे जेसन होल्डर और जो रूट जैसे बड़े नाम भी है। जबकि राजस्थान देवदत्त पडिक्कल को पहले ही आवेश खान के साथ ट्रेड कर चुकी है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: CSK से बेन स्टोक्स समेत कई स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, देखें ऑक्शन से पहले टीम का फाइनल स्क्वॉड
इन खिलाड़ियों की राजस्थान से हुई छुट्टी
बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। जिसमें जो रूट, अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, कुलदीप यादव, ऑबेड, मुर्गुन अश्विन, केसी चारिप्पा, केएम आसिफ। इन खिलाड़ियो की अब राजस्थान टीम से छुट्टी हो चुकी है।
वहीं टीम की कप्तानी एक बार फिर से संजू सैमसन करते हुए दिखाई देंगे। जेसन होल्डर को रिलीज करके राजस्थान ने फैंस को थोड़ा बहुत चौंकाया है हालांकि होल्डर का मौजूदा फॉर्म उतना खास नहीं है जिसके चलते टीम ने ये फैसला किया है।
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले RR का फाइनल स्क्वॉड
9 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अब आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का फाइनल स्क्वॉड सामने आ गया है। 17 खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स रिलीज किया है।
राजस्थान रॉयल्स का फाइनल स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, सिमरन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन, कुनाल राठौर, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, ऐडम जैम्पा, आवेश खान।