IPL 2023, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में किया जाएगा। मैच से पहले पंजाब किंग्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा वापस आ गए हैं। वे इस मैच में टीम की तरफ से खेल सकते हैं।
दोनों ही टीमें अपना- पहला-पहला मुकाबला जीत चुकी हैं, ऐसे में यह मैच जीतकर दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेंगी। पंजाब ने पहले मैच में केकेआर को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 7 रन से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं पंजाब की कमान शिखर धवन के हाथों में है। आइये जानते हैं कि प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकते हैं।
दिल्ली के खिलाफ पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। पंजाब के पास शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में पंजाब के पास सैम करन हैं। वह बल्लेबाजी में भी बेहतर कर सकते हैं। पहली जीत के बाद टीम ज्यादा बदलाव तो नहीं करना चाहेगी। लेकिन टीम में शानदार गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी हो सकती है। वे नाथन एलिस की जगह ले सकते हैं।
Punjab Kings predicted playing 11: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), सिमरन सिंह (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख़ खान, सैम कुर्रन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
बिना बदलाव के उतर सकती है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और हैदराबाद को करारी हार दी थी। राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम है जिसकी विदेशी खिलाड़ी शुरुआती मैच से ही टीम में उपलब्ध है। टीम ने आखिरी गेम में जोस बटलर, जेसन होल्डर, शिमरोन हेटमेयर और ट्रेंट बॉल्ट जैसे चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में इस्तेमाल किया और इस मैच में भी टीम इसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
Rajasthan Royals predicted playing 11- जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।