TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2023: टीम इंडिया में कब होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री? रवि शास्त्री ने कर दी भविष्यवाणी

RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से मात दे दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी से सभी को मुरीद बना लिया। उन्होंने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और 98 रन भी […]

RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से मात दे दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी से सभी को मुरीद बना लिया। उन्होंने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी और 98 रन भी बनाए। इस पारी के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जायसवाल की टीम इंडिया में जल्द एंट्री की बात कही है।

रवि शास्त्री ने जमकर की तारीफ

जायसवाल की इस मैच विनिंग पारी के बाद रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘जिसने भी जायस्वाल की पारी देखी, सभी ने उनकी एक स्वर में तारीफ की है। उनके ऑफ साइड में खेले गए शॉट्स को देखें तो उनका सिर बिल्कुल सटीक और स्थिर रहता है और उनके फुटवर्क में भी कहीं कोई कमी नहीं है। कोई खिलाड़ी, जो सिर्फ 21 साल का है, जो कड़ी राह से होकर आया है।’

सबसे पहले उनका ही होगा चयन - रवि शास्त्री

वहीं रवि शास्त्री ने आगे यशस्वी जायसवाल की जल्द ही टीम में एंट्री की आशंका जताई। उन्होंने जायसवाल के टीम इंडिया में सिलेक्शन से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि ‘तुरंत, चयनकर्ता उसे देखना पसंद करेंगे, जो वह देख रहे हैं। वह लंबे इंतजार के बाद ऐसी प्रतिभा को देखना चाहेंगे, कोई ऐसा जो प्रत्येक फॉर्मेट में शानदार है।’ उन्होंने ये भी कहा कि -खासतौर से वह वाइट बॉल क्रिकेट में, टी20 क्रिकेट में वह अपनी टीम के लिए आते हैं और इस बात की भी परवाह नहीं करते हैं कि उनके सामने कौन है। टीम चयन में पहला नाम उनका ही होगा।’

मैच का लेखा-जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे।150 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 151 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से जायसवाल ने सर्वाधिक 98* और कप्तान संजू सैमसन ने 48* रन बनाए। कोलकाता की ओर से कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।


Topics:

---विज्ञापन---