TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IPL 2023: 11 साल की उम्र में छोड़ा घर, टेंट में बिना सुविधाओं के रहे, जानें जायसवाल के ‘यशस्वी’ बनने की कहानी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा और आईपीएल में सबसे तेजी से अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उत्तर प्रदेश के भदोई के रहने वाले यशस्वी जायसवाल का इस मुकाम तक पहुंचने का […]

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा और आईपीएल में सबसे तेजी से अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उत्तर प्रदेश के भदोई के रहने वाले यशस्वी जायसवाल का इस मुकाम तक पहुंचने का सफर काफी कठिन रहा है। इसके लिए उन्हें कई मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है।

11 साल की उम्र में छोड़ा घर, तबेले में हुए शिफ्ट

भदोई में जम्ने यशस्वी जायसवाल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। इसे आगे बढ़ाने के लिए उनके पिता ने उन्हें मुंबई भेज दिया। उनके पिता बेहद गरीब थे ऐसे में उन्होंने यशस्वी के रहने का इंतजाम एक तबेले में करवा दिया। वहां पर यशस्वी सुबह उठकर तबेले का काम करते थे और बाद में क्रिकेट की प्रेक्टिस।

टेंट में बिताए तीन साल

यशस्वी को कुछ समय बाद तबेले के मालिक ने निकाल दिया जिसके बाद वे वहां पर मुस्लिम युनाटेड क्लब के टेंट में रहने लगे जहां बिजली तक नहीं थी ना ही टॉयलेट। उस टेंट में उस मुस्लिम ग्राउंड्समैन के साथ यशस्वी ने तीन साल गुजारे। इस दौरान उनके द्वारा गोलगप्पे और चाट का ठेला लगाने की भी कहानियां हर तरफ वायरल है। हालांकि उनके कोच ज्वाला सिंह के मुताबिक यशस्वी ने कभी भी ठेला नहीं लगाया वे कभी-कभी गोलगप्पे बेचने वालों की मदद कर देते थे।

कोच ज्वाला सिंह ने बदल दी जिंदगी

आजाद मैदान में ग्राउंड्समैन के साथ प्रेक्टिस करने के दौरान यशस्वी जायसवाल को कोच ज्वाला सिंह मिले। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की जिंदगी बदल दी। वे यशस्वी के टेलैंट को पहचान चुके थे। उन्होंने 10 साल तक उसे अपने घर पर ही रखा। कोच ने जायसवाल को क्रिकेट किट दिलाई और नए जूते भी दिलाए। उन्होंने एक बार अपने खर्च पर जायसवाल को तकनीक में सुधार के लिए इंग्लैंड भी भेजा था। वे यशस्वी को अपने बेटे जैसे ही मानते थे।

यशस्वी का करियर

यशस्वी ने स्कूल क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था और मल्टी डेज फॉर्मेट के एक मैच में 13 विकेट भी चटकाए थे।इसके बाद उनको मुंबई की अंडर 16 टीम में चुना गया और फिर एशिया कप के लिए अंडर 19 टीम में जगह मिली। जल्द ही उनका नाम आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में आया। उस टूर्नामेंट में वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 400 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें पहचान मिली और 2020 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया। अब तक उन्होंने 35 मैचों में 1122 रन बना लिए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---