TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IPL 2023: आईपीएल में साहा का बड़ा धमाका, इस खास लिस्ट में हुए शामिल

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला भले ही गुजरात टाइटन्स हार गई हो,लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के लिए यह मुकाबला खास रहा। उन्होंने विकेट के पीछे 3 कैच पकड़कर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। वह 3 कैचों के दम पर दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों के साथ एक […]

Wriddhiman Saha
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला भले ही गुजरात टाइटन्स हार गई हो,लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के लिए यह मुकाबला खास रहा। उन्होंने विकेट के पीछे 3 कैच पकड़कर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। वह 3 कैचों के दम पर दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दरअसल, एक विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा अब आईपीएल में 100 शिकार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विकेट के पीछे 3 कैच पकड़कर ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साहा से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक ये कारनामा कर चुके हैं।

धोनी-डीके ने किया इतने खिलाड़ियों का शिकार

आईपीएल के इतिहास में दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के तौर पर 169 खिलाड़ियों को आउट किया है। इस लिस्ट में टॉप पर एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने एक विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा 178 बार क्रिकेटर्स को आउट किया है।

गुजरात के लिए कमाल कर रही ये जोड़ी

दरअसल, आईपीएल में मंगलवार को 44वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया है। इस मैच में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और ऋद्धिमान साहा की जुगलबंदी देखने को मिली। ये जोड़ी दोनों के घरेलू क्रिकेट से चलती आ रही है, जो इस सीजन गुजरात के लिए कमाल कर रही है।

साहा ने इन खिलाड़ियों का लपका कैच

मैच के दौरान शमी के गेंदबाजी पर विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहम्मद शमी की गेंदों पर प्रियम गर्ग, राइली रूसो और मनीष पांडे का कैच लेकर 100 विकेट वाले क्लब में अपना नाम शामिल किया। इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन ही बना सकी और 5 रनों से मैच हार गई।


Topics:

---विज्ञापन---